Ind vs Eng 2021 : Aakash Chopra spoke on changes in Indian team for 4th test | वनइंडिया हिन्दी

2021-08-29 41




In the third test match between India vs England, India lost to England by an innings and 76 runs. In this match, India got a strong start in the second innings, but in the first session of the fourth day, India had to face defeat in this match by losing consecutive wickets. Now after this defeat, everyone is giving their opinion regarding the change in the team. In such a situation, former batsman and commentator Aakash Chopra has also issued his opinion regarding the change in the fourth match.

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच हुए तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के हाथों पारी और 76 रनों से हार का करना पड़ा। इस मैच में दूसरी पारी में भारत की ज़बरदस्त शुरुवात देखने को मिली मगर चौथे दिन के पहले सत्र में भारत ने लगातार विकेट्स गवां कर इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। अब इस हार के बाद टीम में बदलाव को ले कर सभी अपनी-अपनी राय दे रहे है। ऐसे में पूर्व बल्लेबाज़ और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी चौथे मैच में बदलाव को ले कर अपनी राय जारी की है।

#IndvsEng2021 #AakashChopra #IndvsEng4thTest